BIHAR STET 2019 LATEST NEWS, BSEB, PATNA, एस.टी.ई टी. 2019
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019
बिहार में एक बार फिर से शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। बिहार बोर्ड ने 7 नवंबर को एसटीईटी परीक्षा का आयोजन करेगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य अनुदेशक शिक्षक की परीक्षा 7 नवंबर 2019 को होगी।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने स्कूलों में रिक्तियां भी जारी की है, उसके अनुसार नवमी-दसवीं कक्षा के लिए 25270 पद रिक्तियां हैं। वहीं दसवीं और आठवीं कक्षा के लिए 12065 रिक्तियां जारी की गई है। परीक्षा 150 अंको का होगा। 100 अंक विषय से आधारित होंगे जबकि 50 अंक कला खेलकूद से होगा। अभ्यर्थी 9 सितंबर से 18 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि B.Ed पास कर चुके छात्र ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। दी गई वेबसाइट अभी खुल नहीं रही, इसलिए उम्मीदवार परेशान न हों, आवेदन शुरू होने तक वेबसाइट खुलने लगेगी।
RELATED QUARIES -
BSEB STET 2019,STET latest news update,Bihar STET qualification,Bihar STET Exam,Bihar STET syllabus,Bihar STET 2019,Bihar STET Exam date,Bihar Secondary Teacher Eligibility Test 2019,Bihar board patna,anand kishor,STET notification,apply Bihar STET 2019,website for aplly Bihar STET,Bihar STET question
