четверг, 2 января 2020 г.

अलका लांबा ने सुनाया AAP में षडयंत्र का किस्सा | Alka Lamba Latest News | Alka Lamba Biography

कांग्रेस में घर वापसी से पहले अलका लांबा कई मौकों पर कांग्रेस की तारीफ करती दिखीं , कहती हैं , कांग्रेस हार कर सबक सीख गई. कांग्रेस मोबाइल एप्प पर लोगों, कार्यकर्ताओं से राय मांग रही. आम आदमी पार्टी में मे ऐसा नहीं है. अलका कहतीं हैं कि वो गांधीवादी हैं.राहुल गांधी की तारीफ में कहती हैं वो हैं देश में घूम घूम कर, महिलाओं, छात्राओं , जनता से बात कर रहें है. एक नेता के तौर पर जरूरी मुद्दे उठा रहे हैं .6 सिंतबर की सुबह आ AAP को गुडबाय कहा और उसी दिऩ शाम को 6 बजे वो सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गई . कांग्रेस में ये अलका लांबा की दूसरी पारी है. AAP की ये बाग़ी, दिल्ली में जिंदा होने की कोशिश कर रही कांग्रेस के कितने काम आएगी ये तो वक्त ही बताएगा.

#alkalambalatestnews #alkalambavideo #alkalambabiography

Website: