दक्षिण अमरीकी देश वेनेज़ुएला में सियासी घमासान, राजनीतिक उथल-पुथल में विपक्षी नेता ने ख़ुद को घोषित किया राष्ट्रपति, अमरीका ने किया समर्थन. सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ आखिरी जंग का जायजा लेने पहुंची बीबीसी की टीम. कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े की चर्चा, अखाड़ा परिषद ने किया मान्यता देने से इनकार, छिड़ी अस्तित्व और अधिकारों की बहस और जानलेवा बीमारी से जूझ रहे बच्चे की ज़िंदगी बचाने वाला सुपरहीरो. ये सब देखिए, बीबीसी दुनिया में.